Monday, August 11, 2008

हंगामा है क्यों बरपा


मैंने रीमिक्स में ब्लाग पर एक स्टोरी की। उसे अपने ब्लाग पर भी डाल दिया, बस हंगामा मच गया। मैं तो डरने वाली नहीं, लिखना आगे भी जारी रहेगा। और हां, उसमें प्रयोग किया फोटा भी चर्चा का सबजेक्ट बन गया। क्या करूं? करते रहे लोग हंगामा। इस बार भी एक स्टोरी कर डाली है, ब्लाग पर ही। देखना यह है कि इस स्टोरी को ब्लाग पर डालूंगी तो क्या होगा?हंगामा तो एक फिर होगा, यह मुझे पता है, उसका रूप क्या होगा, यह तभी पता चलेगा। 15 को डालूंगी इस स्टोरी को ब्लाग पर।

7 comments:

ilesh said...

Article ke hisab se pic hona bhi jaruri hota he.....likhti rahe....hame aapki agali post ka intajar rahega....

शोभा said...

सही कह रही हैं। स्वागत है आपका।

Asha Joglekar said...

Agali post kee prateeksha men.

राजेंद्र माहेश्वरी said...

सज्जनों की कोई भी साधना कठिनाइयों में से होकर निकलने पर ही पूर्ण होती है ।

please remove word verification

योगेन्द्र मौदगिल said...

शुभकामनाएं पूरे देश और दुनिया को
उनको भी इनको भी आपको भी दोस्तों

स्वतन्त्रता दिवस मुबारक हो

post ki pratiksha hai

Anonymous said...

हम तो इंतजार कर रहे हैं 15 का कि आपकी धमाकेदार पोस्ट आए

Amit K Sagar said...

जी, मैं समर्थन करता हूँ आपका. और डर किस बात का.! क्यों! नहीं होना चाहिए. आप लिखिए. जो डर गया वो घर गया...या फ़िर मर गया...येसा है इस युग में...
---
शुभकामनायें.